
Bhojpuri Song Kabootar Baaz: भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और ग्लैमरस डांसर नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में रिलीज़ हुए शिल्पी राज के गाए भोजपुरी गाने 'कबूतर बाज' ने यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचाया है. यह गाना T-Series Hamaar Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 24 जून 2025 को रिलीज़ हुआ था और कुछ ही समय में 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. इस गाने में नम्रता मल्ला के साथ शिवांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं, लेकिन खासतौर पर नम्रता मल्ला का हॉट और एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस फैंस को दीवाना बना रहा है. ट्रेडिशनल लेकिन ग्लैमरस लुक, गजब की अदाएं और दमदार एक्सप्रेशंस के चलते नम्रता का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस इस गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई नम्रता को ‘डांसिंग क्वीन’ बता रहा है तो कोई उनके लुक्स की तारीफ कर रहा है. गाने के म्यूजिक को अजय सिंह एजे ने कंपोज़ किया है और इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. रिलीज़ के कुछ ही घंटों में यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में भी पहुंच गया और फिलहाल यह #10 पर ट्रेंड कर रहा है.
देखें भोजपुरी गाना 'कबूतर बाज':
नम्रता मल्ला की यह परफॉर्मेंस एक बार फिर साबित करती है कि वह सिर्फ एक शानदार डांसर ही नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक हैं. ‘कबूतर बाज’ के हिट होने से साफ है कि दर्शकों को ग्लैमर और फोक स्टाइल का यह तड़का खूब पसंद आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह गाना और कितने नए रिकॉर्ड अपने नाम करता है.