कोयंबटूर: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचाव के तौर पर लोग मास्क, गमछा, रूमाल इत्यादि का इस्तेमाल अपने चेहरे को ढंकने के लिए कर रहे हैं. हालांकि चेहरे को ढंकने के बाद अगर हमारा कोई परिचित भी हमारे सामने आ जाता है तो उसे पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब मास्क (Mask) लगाने के बाद भी आप अपने परिचितों को या आपके परिचित आपको पहचान सकेंगे. दरअसल, थ्रीडी मास्क (3D Mask) से लेकर व्यक्ति के चेहरे वाले मास्क (Photo Mask) के कई विकल्प मौजूद हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) में फोटोग्राफी बिजनेस (Photography Business) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और फोटो खींचने के बाद मास्क पर लोगों के चेहरे प्रिंट (Face Print on Mask) किए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी के बीच एक बीर फिर तमिलनाडु के कोयंबटूर में फोटोग्राफी व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन इस बार लोग सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए स्टूडियों नहीं पहुंच रहे हैं, बल्कि वे फोटो के साथ-साथ अपने चेहरे वाले मास्क भी प्रिंट करवा रहे हैं. एक फोटो स्टूडियो लोगों के फोटो खींचकर उनके चेहरे को मास्क पर प्रिंट कर रहा है, ताकि जब वो मास्क पहने तो उनकी शक्ल मास्क पहनने के बाद भी पूरी तरह से दिखे. यह भी पढ़ें: Coronavirus से सुरक्षा के लिए कौन सा मास्क है सबसे ज्यादा असरदार, किसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल
देखें तस्वीरें-
कोयंबटूर: फोटोग्राफरों के बिजनेस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। सिटी में स्थित एक फोटो स्टूडियो लोगों का फोटो खींचकर उनका चेहरा मास्क पर प्रिंट कर रहा है ताकि जब वो मास्क पहने तो उनकी शक्ल मास्क पहनने के बाद भी पूरी दिखे। pic.twitter.com/yVZFfwHRHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2020
गौरतलब है कि कई फोटो स्टूडियो लोगों की तस्वीर खींचकर मास्क पर प्रिंट कर रहे हैं, जिससे मास्क पहनने के बाद भी उनकी शक्ल दिख सकेगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक फोटो स्टूडियो लोगों के चेहरे वाले थ्रीडी मास्क तैयार कर रहे हैं. इसके लिए ग्राहक के तीन फोटो अलग-अलग एंगल से खींचे जाते हैं, फिर कंप्यूटर के माध्यम से डिजाइन तैयार कर मास्क प्रिंट किया जाता है. यहां कोई भी व्यक्ति अपने चेहरे वाला थ्रीडी मास्क बनवा सकता है.