
Delhi Earthquake Today News: दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही, जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. इसका केंद्र दिल्ली के पास ही, धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था, जिससे झटके अधिक तीव्र महसूस हुए.
भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया, जिससे कई लोगों की नींद खुल गई. कुछ सेकंड तक चलने वाले इन झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इमारतों के अंदर कंपन महसूस हुआ.
भूकंप का केंद्र और प्रभाव
एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में एक झील स्थित है और यहां हर दो से तीन साल में कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं. इससे पहले 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.
Just Look at the Blast and Wave it was something else still thinking about it
My Home CCTV video #earthquake #Delhi pic.twitter.com/AiNtbIh9Uc
— Mahiya18 (@mooniesssoobin) February 17, 2025
इस बार भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए. इससे लोगों में दशहत फैल गई और वे सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
Tremors were felt in Delhi and nearby areas. Urging everyone to stay calm and follow safety precautions, staying alert for possible aftershocks. Authorities are keeping a close watch on the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025
पीएम मोदी ने की सतर्कता की अपील
भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा, "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं. अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं."
#Earthquake shook @Delhi at 05:36 am today.@TV9Bharatvarsh @BBCHindi @BBCsarika @indiatvnews pic.twitter.com/j9kKxLSyDz
— Jeet Sharma (@jeetsharma) February 17, 2025
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का खतरा
दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने की संभावना बनी रहती है. समय-समय पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, लेकिन इस बार झटकों की तीव्रता अधिक थी. दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है.
भूकंप के कारण कई लोगों के घरों के अंदर बेड, पंखे और अन्य सामान हिलने लगे. दरवाजे और खिड़कियां भी कंपन करने लगीं. लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि धरती के नीचे कोई बड़ी हलचल हो रही हो. सोशल मीडिया पर भी भूकंप को लेकर कई पोस्ट साझा किए गए, जिसमें दिल्ली के नेताओं ने भी भूकंप की पुष्टि की.
भूकंप से बचाव के उपाय
- भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए:
- भूकंप के दौरान तुरंत किसी मजबूत टेबल के नीचे छिपें और सिर को सुरक्षित रखें.
- खुले मैदान की ओर जाने की कोशिश करें, लेकिन लिफ्ट का उपयोग न करें.
- घर के दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें.
- सोशल मीडिया और सरकारी निर्देशों का पालन करें.
दिल्ली में इस भूकंप ने एक बार फिर लोगों को सतर्क कर दिया है कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना जरूरी है.