Viral Video: तेज भूकंप के झटकों के बीच चिड़ियाघर में हाथियों के झुंड ने किया कुछ ऐसा, देखें हैरान करने वाला वीडियो
भूकंप के बीच हाथियों ने बनाया सुरक्षा घेरा (Photo Credits: X)

Elephants Viral Video: बीते सोमवार को साउथ कैलिफोर्निया (South California) में 5.2 तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake) आया और इस दौरान एस्कोन्डिडो के सैन डिएगो चिड़ियाघर (San Diego Zoo) में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब यहां पर भूकंप के तेज झटके महसूस होने लगे, तब चिड़ियाघर के अफ्रीकी हाथियों ने धरती को हिलते देख कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. भूकंप के झटके महसूस होते ही बिना देरी किए हाथियों ने अपने से छोटे सदस्यों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके चारों ओर एक घेरा बना लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे धरती हिलने लगी और इस दौरान बिना देरी किए बड़े हाथियों ने अपने से छोटे हाथियों के चारों ओर इकट्ठा हो कर एक ढाल बना ली.

इस वीडियो को @sandiegozoo नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एकता की शक्ति... हाथियों में अपने पैरों के जरिए आवाजों को महसूस करने की अनोखी क्षमता होती है और आज सुबह दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के दौरान एक सतर्क घेरा बनाया. झुंड की रक्षा के लिए यह व्यवहार कथित खतरों के प्रति एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़के के हाथ से पाइप लेकर पानी पीने लगा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

तेज भूकंप के झटकों के बीच हाथियों ने किया कुछ ऐसा

चिड़ियाघर की क्यूरेटर मिंडी अलब्राइट ने एलए टाइम्स को बताया- यह देखना वाकई दिलचस्प था कि एक झुंड के रूप में वे अपने युवा साथियों की रक्षा के लिए साथ आते हैं और फिर आवास की मॉनिटरिंग करने लगते हैं कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है. उन्होंने बताया कि हाथी अपने पैरों की मदद से ध्वनि का पता लगा सकते हैं, जिससे उन्हें दूर की आवाज को महसूस करने में मदद मिलती है. इसी कौशल की वजह से हो सकता है कि भूकंप के दौरान उनकी जागरूकता बढ़ी और उन्होंने छोटे हाथियों के आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया.