जयपुर: राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी में झुलस रहा है. देश के सबसे गर्म छह शहरों में से चार शहर राजस्थान के हैं. इनमें बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और जयपुर शामिल है. राजस्थान में बढ़ते तापमान और गर्मी पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है, ''इस स्थिति में बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और पहले से ही बीमारियों से पीड़ित लोग असुरक्षित हैं. उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो अपने आप को अच्छी तरह से ढक लें और खुद को हाइड्रेटेड रखें." Heatstroke Warning: घर के अंदर हीटस्ट्रोक की चपेट में आया शख्स, जानलेवा साबित हो सकती है ये गर्मी.
डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि हीट स्ट्रोक कई अंगों को प्रभावित करता है. यह स्ट्रोक और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल अभिव्यक्तियों का कारण बन सकता है. यदि जलयोजन खराब है, तो यह कई समस्याओं का कारण बन सकता है. लेकिन, सावधानियां सरल हैं." हीट स्ट्रोक से बचने के लिए धूप में बाहर न जाएं, खुद को हाइड्रेट रखें.
बच्चे, बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की जरूरत
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On the rising temperature and heat wave in the city, Senior Heart Specialist SMS Medical College, Dr Deepak Maheshwari says, "The children, senior citizens and people who are already suffering with diseases are vulnerable in this situation. They should… pic.twitter.com/I98dJQfsh7
— ANI (@ANI) May 9, 2024
भीषण गर्मी की चपेट में राजस्थान
जयपुर समेत राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी जयपुर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं सीमावर्ती बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन राज्य के अनेक इलाकों में लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी दी है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को दिन में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 45.5 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर व गंगानगर में 45.2 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, कोटा व बीकानेर में 44.6 डिग्री, वनस्थली में 44.1 डिग्री, संगरिया में 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने बताया कि इस दौरान माउंट आबू का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम है.
झुलसाने वाली गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में जोरदार गर्मी और लू का दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा तथा अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अनुसार आज यानी नौ मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग मैं कहीं-कहीं तीव्र गर्म हवाएं यानी 'लू' चलने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी लू चलने की संभावना है. 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में लू (हीटवेव) जारी रहने की संभावना है.
वहीं 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है. आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. केंद्र ने बताया कि आंधी बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में लोगों को लू से कुछ राहत मिल सकती है.