Bangladesh Elections 2026: बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे आम चुनाव, मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने की घोषणा; इलेक्शन कमीशन जल्द पेश करेगा रोडमैप

Bangladesh Elections 2026: बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि अगला राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 की पहली छमाही में कराया जाएगा. इस एलान के साथ ही महीनों से चल रही अटकलों और राजनीतिक खींचतान पर विराम लग गया है. टीवी पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में मोहम्मद यूनुस ने कहा, “अंतरिम सरकार ने तीन मुख्य उद्देश्यों सुधार, न्याय और चुनाव के साथ कार्यभार संभाला था.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह चुनाव देश के इतिहास का सबसे “स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रतिस्पर्धी और स्वीकार्य” चुनाव होगा.

मुख्य सलाहकार ने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही एक विस्तृत रोडमैप पेश करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव की प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए जो "शहीदों की आत्माओं को संतुष्ट करे" और जिसे देश ईमानदारी के प्रतीक के रूप में याद रखे.

ये भी पढें: बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान अब नहीं रहे ‘स्वतंत्रता सेनानी’, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने रद्द किया दर्जा

चुनाव दिसंबर 2025 में कराने की थी मांग

यूनुस सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि आगामी चुनाव में सभी की भागीदारी हो. गौरतलब है कि इससे पहले मोहम्मद यूनुस ने संकेत दिया था कि चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच कभी भी कराए जा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सुधारों की प्रक्रिया कितनी जल्दी पूरी होती है.

विपक्षी दलों जैसे BNP और उसके सहयोगी दलों की मांग थी कि चुनाव दिसंबर 2025 तक कराए जाएं. वहीं, नया गठित हुआ ‘नेशनल सिटिजन पार्टी’ (NCP) चाहता था कि पहले पूरी तरह से सुधार हों और फिर चुनाव कराए जाएं.

हले सुधार हों और फिर चुनाव: यूनुस

इस पर मोहम्मद यूनुस ने साफ किया कि सरकार की प्राथमिकता यही है कि पहले सुधार हों और फिर चुनाव कराए जाएं. उन्होंने कहा, “आने वाले महीने न्याय और सुधार की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए बेहद अहम होंगे, ताकि राजनीतिक सहमति बनाई जा सके.”

मुख्य सलाहकार ने कहा कि अप्रैल 2026 की तारीख इसलिए तय की गई है ताकि लोकतांत्रिक चुनावों की वैधता और व्यापकता के साथ-साथ संस्थागत सुधारों के ज़रिए जनता का विश्वास भी दोबारा बहाल किया जा सके.