Bangladesh: बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे आम चुनाव, मुहम्मद यूनुस ने किया ऐलान
Muhammad Yunus | PTI

ढाका: बांग्लादेश में लंबे समय से चुनाव को लेकर चल रही अनिश्चितता और राजनीतिक बहस को विराम देते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश में अगला आम चुनाव अप्रैल 2026 के पहले हफ्तों में आयोजित किया जाएगा. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और कार्यवाहक नेता मुहम्मद यूनुस ने कहा, "चुनाव आयोग उचित समय पर चुनावों के लिए विस्तृत रोडमैप जारी करेगा." यह बयान उस राजनीतिक असमंजस को समाप्त करता है, जो कई महीनों से देश में बना हुआ था.

बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान अब नहीं रहे 'स्वतंत्रता सेनानी', बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने रद्द किया दर्जा.

मुहम्मद यूनुस ने अगस्त 2025 में कार्यवाहक नेता की भूमिका संभाली थी, जब एक छात्र आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत जाना पड़ा था. इसके बाद से विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगी दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. वहीं नवगठित नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) का कहना था कि चुनाव तब तक टाल दिए जाएं जब तक प्रमुख सुधार पूरे नहीं हो जाते.

मुहम्मद यूनुस ने किया चुनाव का ऐलान

सुधार पहले, चुनाव बाद में: मुहम्मद यूनुस

इन विरोधाभासी मांगों के बीच यूनुस ने यह स्पष्ट किया कि उनका प्रमुख उद्देश्य देश में सुधारों को सही क्रम में लागू करना है, उसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि समय से पहले चुनाव कराने से सुधार अधूरे रह सकते हैं, जिससे लोकतंत्र को नुकसान हो सकता है.

173 करोड़ की आबादी के भविष्य का फैसला

बांग्लादेश की 173 मिलियन (17.3 करोड़) की आबादी अब इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकती है कि आने वाले समय में एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नई सरकार का चुनाव किया जाएगा. यह चुनाव यूनुस सरकार की वैधता और देश की राजनीतिक स्थिरता के लिए अहम साबित हो सकता है.