
Gaza Parle-G Viral Video: गाजा में जारी युद्ध और मानवीय संकट के बीच एक फिलिस्तीनी पिता द्वारा शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी बेटी Parle-G बिस्किट का पैकेट हाथ में लिए नजर आ रही है. इस बिस्किट की कीमत सामान्य तौर पर ₹100 होती है, लेकिन युद्धग्रस्त गाजा में इसे ₹2,300 से भी ज्यादा में बेचा जा रहा है. इस वीडियो को मोहम्मद जवाद नाम के व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया.
जवाद ने लिखा, “कीमत भले ही €1.5 से बढ़कर €24 हो गई हो, लेकिन मैं रफीफ को उसका पसंदीदा बिस्किट देने से मना नहीं कर सका.” इस पोस्ट के बाद भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.
ये भी पढें: गाजा में सहायता लेने जा रहे लोगों पर गोली बारी, 27 मरे
गाज़ा में भूख के बीच Parle-G बनी उम्मीद की किरण
After a long wait, I finally got Ravif her favorite biscuits today. Even though the price jumped from €1.5 to over €24, I just couldn’t deny Rafif her favorite treat. pic.twitter.com/O1dbfWHVTF
— Mohammed jawad 🇵🇸 (@Mo7ammed_jawad6) June 1, 2025
भारतीय यूजर्स हुए भावुक
भारतीय यूजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और Parle कंपनी को टैग करते हुए अपील की कि गाजा के लोगों को और Parle-G भेजा जाए. एक यूजर ने लिखा, “वो बच्ची भारत का सबसे प्यारा बिस्किट खा रही है, क्या हम गाजा में और Parle-G नहीं भेज सकते?” दूसरे यूजर ने लिखा, “Parle-G मेरे बचपन की याद है… काश मैं सारी दुनिया के Parle-G उस बच्ची को भेज सकता.”
यह दृश्य न केवल दिल छूने वाला है बल्कि इसने इस बात को भी उजागर किया है कि कैसे एक छोटा सा बिस्किट युद्ध के बीच भी एक उम्मीद बन सकता है.
मानवीय संकट का प्रतीक बनी तस्वीर
गाजा में लगातार चल रही नाकाबंदी और सैन्य कार्रवाई के चलते जरूरी सामानों की भारी कमी है. खाने-पीने की चीजें बेहद महंगे दामों पर बिक रही हैं. इस बीच एक मासूम बच्ची के हाथ में Parle-G का पैकेट देखना, दुनिया के लिए एक इमोशनल और प्रतीकात्मक संदेश बन गया है कि इंसानियत अब भी जिंदा है.
हालांकि दुख की बात यह है कि ऐसे समय में भी कुछ लोग मुनाफाखोरी कर रहे हैं.