
India A National Cricket Team vs England A National Cricket Team Match Scorecard: इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस 2025 दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 6 जून (गुरुवार) से नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड (County Ground, Northampton) में खेला जा रहा हैं. इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन का खेल इंडिया ए के नाम रहा. पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाए जाने के बावजूद इंडिया ए ने 83 ओवरों में 7 विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय तनुष कोटियन (5*) और अंशुल काम्बोज (1*) क्रीज़ पर मौजूद थे. यह भी पढ़ें: इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टीम की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही, जब यशस्वी जायसवाल (17) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (11) जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने ज़िम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 168 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 116 रनों की शतकीय पारी खेली. राहुल की इस पारी से ना सिर्फ टीम को मज़बूती मिली, बल्कि यह वापसी के संकेत भी थे कि वह लंबे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
करुण नायर ने 40 (71 गेंद) रन और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 52 (87 गेंद) रन बनाकर पारी को और आगे बढ़ाया. वहीं नितीश रेड्डी ने 34 रन की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाज़ों की बात करें तो इंग्लैंड लॉयंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ क्रिस वोक्स रहे, जिन्होंने 17 ओवर में 3 मेडन रखते हुए 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जॉर्ज हिल ने 2 विकेट लिए, जबकि टॉम हेन्स और फरहान अहमद को 1-1 विकेट मिला.
अब देखना यह होगा कि इंडिया ए के निचले क्रम के बल्लेबाज़ दूसरे दिन कितनी मज़बूती से टीम को 350 या उससे ऊपर के स्कोर तक पहुंचा पाते हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड लॉयंस की कोशिश होगी कि वे जल्द से जल्द इंडिया ए की पारी को समेटकर बल्लेबाज़ी में बढ़त बना सकें.