Gwalior Shocker: आठ साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, 20 रुपये के चक्कर में गई जान, CCTV में कैद हुआ पूरा मंजर
Representational Image | Unplash

Gwalior Shocker: ग्वालियर के टिकोनिया इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 8 साल के शिवा उर्फ बाबू की करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने पड़ोसियों की गैरकानूनी बिजली कनेक्शन बिछाने में मदद कर रहा था और वो भी सिर्फ 20 रुपये के बदले. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवा मनोज और हेमंत नाम के दो युवकों के साथ गया था, जो अपने घर में अवैध बिजली कनेक्शन जोड़ रहे थे. आरोप है कि उन्होंने बच्चे को एक गड्ढे में उतरने को कहा, जहां वह करंट की चपेट में आ गया. CCTV फुटेज में देखा गया कि जैसे ही शिवा ने तार को छुआ, उसे जोरदार झटका लगा और वह तुरंत जमीन पर गिर गया. यह दृश्य बेहद भयावह और झकझोर देने वाला है.

जब माता-पिता नहीं थे घर पर तब हुआ हादसा

घटना के समय शिवा के माता-पिता घर पर नहीं थे. बच्चा अकेला था और पड़ोसियों के झांसे में आ गया. बिना सुरक्षा इंतजाम और जानकारी के, बच्चे को इतना खतरनाक काम कराया गया.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

मुरार थाना पुलिस ने आरोपियों मनोज और हेमंत को हिरासत में ले लिया है. बच्चा किन हालातों में करंट की चपेट में आया, इसकी जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.