
Aamir Khan Emotional Confession: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एक इमोशनल इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आमिर खान ने माना कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ अपने रिश्ते में इमोशनल डिस्टेंस बना लिया था और खुद को पूरी तरह से बंद कर लिया था. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, “स्टील के शटर जैसे चारों तरफ मेरे, वो रोती थी, मुझसे रिकंसाइल करने की भीख मांगती थी, लेकिन मैं बस ‘इट्स ओके’ तक नहीं कह पाता था.” उन्होंने स्वीकार किया कि उनका डीप-रूटेड ईगो और फीलिंग्स को न जता पाने की आदत ने इस रिश्ते में दूरी बढ़ा दी.
उन्होंने इसे एक 'रेड फ्लैग' बताया और खुद के बिहेवियर को ‘पासिव एग्रेसिव’ और ‘हर्टफुल’ माना. आमिर ने यह भी कहा कि यह उनकी इमोशनल इम्मैच्योरिटी का परिणाम था जो आज उन्हें गहरे अफसोस में डालता है. इस कन्फेशन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. कई लोगों ने इसे आमिर की इंसानियत और ईमानदारी का प्रतीक बताया है. यह बयान सिर्फ उनके निजी जीवन की झलक नहीं देता, बल्कि रिलेशनशिप्स में इमोशनल हेल्थ की अहमियत को भी दर्शाता है.
फिलहाल आमिर खान अपनी अगली फिल्म और प्रोडक्शन वेंचर्स में व्यस्त हैं, लेकिन उनका यह इमोशनल एक्सपीरियंस फैंस और मीडिया दोनों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर नजर आएंगे. इस फिल्म में वे एक टैनिस कोच का किरदार निभा रहे हैं.