नई दिल्ली: गुरुवार यानि आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) पर रोक लगाते हुए अगले आदेश तक पचास हजार रुपये निकालने की समय सीमा तय की है. इस दौरान खाताधारक अपने खाते से पचास हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे. यदि किसी खाताधारक के पास इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तो भी वह कुल मिलाकर पचास हजार रुपये ही निकाल सकेंगे. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि आज शाम छह बजे से यह नियम लागू होती है और तीन अप्रैल तक जारी रहेगी.
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य वित्तीय संस्थान नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक को संकट से उबारेंगे. सूत्रों के अनुसार सरकार ने एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को यस बैंक के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. बता दें कि हाल ही के दिनों में ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थी कि सरकार यस बैंक को संकट से उबारने के लिए मदद करेगी. उस समय एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने भी कहा था कि संकट में फंसे बैंक को 'बंद नहीं होने दिया जाएगा.
Reserve Bank of India (RBI) puts Yes Bank under moratorium. Withdrawals have been capped at Rs 50,000. pic.twitter.com/RidOCV2Rmp
— ANI (@ANI) March 5, 2020
गौरतलब हो कि करीब छह महीने पहले ही आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक यानी पीएमसी बैंक पर भी ऐसा ही प्रतिबंध लगाया था. पीएमसी बैंक पर वित्तीय संकट को देखते हुए आरबीआई ने अधिकतम 10 हजार रुपये की विड्रॉल लिमिट तय की थी. हालांकि, बाद में आरबीआई ने इस लिमिट को बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया था.