RBI Recruitment 2025: खुशखबरी! आरबीआई में मिलेगी नौकरी, 2 लाख रूपए होगी सैलरी, जानें कहां और कब करना है आवेदन
Reserve Bank Of India | PTI

RBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की उम्मीद कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. आरबीआई ने लाइजन ऑफिसर के पदों के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में पूर्व अनुभव होना आवश्यक है.इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4 पदों को भरा जाएगा. यह विशेष अवसर उन लोगों के लिए है जो RBI या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और प्रोटोकॉल तथा समन्वय कार्यों में अनुभव रखते हैं.

इस नौकरी के लिए जो आयु सीमा तय की गई है. वह काफी है. इस नौकरी के लिए 50 से लेकर 63 साल की उम्र सीमा तय की गई है. ये भी पढ़े:RBI Recruitment 2025: रिज़र्व बैंक में नौकरी करने का मौका, मिलेगी मोटी सैलरी, कब करना है आवेदन, जानें डिटेल्स

योग्यता और आयु सीमा

इस नौकरी के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.इसके साथ ही उसकी उम्र 1 जुलाई 2025 को 50 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.भारतीय नागरिकों के अलावा नेपाल, भूटान के निवासी, 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी, और भारतीय मूल के अप्रवासी भी आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

प्रारंभिक स्क्रीनिंग।

दस्तावेज़ों का सत्यापन।

पर्सनालिटी टेस्ट।

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 वर्षों के अनुबंध पर की जाएगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है.

सैलरी और अतिरिक्त सुविधाएं

इस पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को 1.64 लाख से 2.73 लाख प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ-साथ निम्नलिखित सुविधाएं भी मिलेंगी:

यात्रा भत्ता (TA/DA)।

मोबाइल सुविधा।

Sodexo मील कार्ड जैसी अन्य सुविधाएं।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा:

हार्ड कॉपी भेजें:

RBI Services Board, मुंबई के पते पर डाक, कोरियर या हाथ से जमा करें।

सॉफ्ट कॉपी भेजें:

ईमेल के माध्यम से: documentrbisb@rbi.org.in

आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025, शाम 6:00 बजे तक।