RBI Recruitment 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती चल रही है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.उम्मीदवारों के पास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
रिजर्व बैंक ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.इस नौकरी को लेकर रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आप वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है. नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ ले. ये भी पढ़े:NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, जूनियर एग्जीक्यूटिव की निकली पोस्ट्स, जाने डिटेल्स
कुल कितने पदों पर निकली भर्तियां
भारतीय रिजर्व बैंक ने जूनियर इंजीनियर सिविल और जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पद के लिए भर्ती निकाली है. कुल 11 पद भरें जानेवाले है. इससे संबंधित उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
इस नौकरी के लिए शिक्षा का मापदंड
भारतीय रिजर्व बैंक में इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.इस नौकरी के लिए इंजीनियरिंग उम्मीदवारों का चयन मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. वहीं डिप्लोमा अभ्यर्थियों के पास 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
तय की गई उम्र की सीमा
रिजर्व बैंक के इस भर्ती में 20 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 33,900 रुपये का वेतन मिलेगा. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा.आरबीआई की यह परीक्षा 8 फरवरी 2024 को है. इस नौकरी के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.