Viral Video: बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ है? जानवर द्वारा सड़क पार करने के बाद जो हुआ, उसे देखकर दंग रह जाएंगे आप
बिल्ली ने काटा रास्ता (Photo Credits: X)

Viral Video: बिल्ली (Cat) का रास्ता काटना अशुभ होता है… ऐसा आपने लोगों को अक्सर कहते हुए सुना होगा. दरअसल, अधिकांश लोग बिल्ली के रास्ता काटने को अशुभ और अनहोनी के साथ जोड़कर देखते हैं, इसलिए जब कभी बिल्ली उनका रास्ता काट देती है तो वो फिर कुछ देर के लिए वहां रुक जाते हैं और उसके बाद आगे बढ़ते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपका माथा भी चकरा जाएगा. वायरल हो रहे वीडियो में एक बिल्ली अचानक से रास्ता काट देती है और उसके फौरन बाद कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बिल्ली के रास्ता काटने से हमेशा एक्सीडेंट होते हैं, ये देख लो सबूत, अब तो तुम्हे भी मानना पड़ेगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है- नहीं यह रास्ता काटने पर नहीं हुआ, गौर से देखिए बिल्ली गई उसे अपशगुन समझकर गाड़ी रोक दी, जिसके परिणाम स्वरुप यह हुआ. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इन्हें गाड़ी रोकने की आवश्यता ही नहीं, इसे पाखंड अंधविश्वास कहते हैं. उधर तीसरे ने लिखा है- बिल्ली ने तो कुछ भी नहीं किया, लड़की ने रोकी बीच में इसलिए हुआ. यह भी पढ़ें: Viral Video: बत्तख और बिल्ली के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, एक-दूसरे को पटखनी देते आए नजर

बिल्ली के रास्ता काटने के बाद हुआ हादसा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे होते हैं, तभी एक बिल्ली सड़क पार करने लगती है. बिल्ली को रास्ता पार करते देख सड़क पर सबसे आगे जा रही महिला अपनी स्कूटी अचानक से रोक देती है, जिसके चलते पीछे से आ रहे लोग उस महिला की स्कूटी से टकरा जाते हैं और उनके साथ हादसा हो जाता है. इस तरह से बिल्ली के सड़क पार करते ही हादसा हुआ, लेकिन वो बिल्ली के कारण नहीं, बल्कि महिला के अंधविश्वास के कारण हुआ.