Bank Strike in March 2020: अगर आप मार्च महीने में बैंकों के लेनदेन को लेकर कोई योजना बना रहे है तो जरा संभल जाईए. दरअसल आगामी महीने में लगातार पांच दिनों तक बैंको का कामकाज ठप्प रहने वाला है. बैंक यूनियनों (Bank Union) ने मार्च के दूसरे सप्ताह में तीन दिनों का हड़ताल बुलाया है, जबकि इसके बाद शनिवार और रविवार आने के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से लगातार पांच दिनों तक बैंक का काम प्रभावित होने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिन की बैंक हड़ताल के बाद कई पीएसयू बैंकों (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों) के लाखों कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने वाले है. इसके बाद महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते और उसके बाद रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से लगातार पांच दिनों तक बैंक का कामकाज ठप्प रहेगा. जिससे एटीएम में कैश की किल्लत होने के साथ ही हजारों करोड़ों के ट्रांजेक्शन लटक सकते है. Bank Strike: बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से 23 हजार करोड़ के चेक अटके
इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी महासंघ (BEFI) और अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) समेत कई यूनियन शामिल है. बैंक कर्मी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर यह हड़ताल कर रहे है. बैंक कर्मियों के वेतन वृद्धि का मामला नवंबर 2017 से लंबित है. यूनियन का दावा है कि सार्वजनिक बैंकों और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के करीब 10 लाख कर्मी और अधिकारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं.
इस हड़ताल से देश के विभिन्न हिस्सों की बैंक शाखाएं बंद रहेंगी और कुछ एटीएम में भी नकदी समाप्त होने की उम्मीद है. जबकि हड़ताल के कारण बैंकों में नकद निकासी, जमा, रिण अदायगी और चेक समाशोधन समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित होगी.