जैसलमेर: राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान (Pakistan) से टिड्डियों (Locust) की घुसपैठ का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. पाकिस्तान से भारत में टिड्डियों की घुसपैठ सबसे ज्यादा किसानों और उनकी फसलों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. रविवार को टिड्डियों का झुंड राजस्थान के जैसलमेल (Jaisalmer) में पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ करते हुए दिखाई दिया. टिड्डियों के झुंड को अंतरराष्ट्रीय सीमा बबलियान सीमा चौकी और तनोट के पास घुसपैठ करते हुए देखा गया है. टिड्डियों की इस घुसपैठ को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है, क्योंकि अगर इनकी घुसपैठ को नहीं रोका गया तो आसपास के खेतों की फसलें तबाह हो सकती हैं.
जैसलमेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता का कहना है कि मई के अंत तक फिर से टिड्डियों के हमले की संभावना है. उन्होंने कहा कि हमनें (Locust Control Organization-LCO) टिड्डी नियंत्रण संगठन को इससे निपटने के लिए सारे संसाधन इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही हम बीएसएफ और एलसीओ के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठकर करेंगे.
टिड्डियों की घुसपैठ-
मई के अंत तक फिर से टिड्डियों के हमला होने की संभावना जताई जा रही है।हमने LCO(locust control organization)को इससे निपटने के लिए सारे संसाधन इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही हम BSF और LCO के अधिकारियों के साथ एक ज्वाइंट मीटिंग करेंगे: नमित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर https://t.co/8CdlL4DdVB pic.twitter.com/aflUkwfeq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अंतरराष्ट्रीय सीमा बबलियान सीमा चौका और तनोट के पास छोटे-छोटे टिड्डियों का दल पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत की सीमा में घुसपैठ करते नजर आ रहा है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: टिड्डियों के झुंड से निपटने में असमर्थ कराची के लोगों को सिंध के मंत्री ने दी बिरयानी बनाने की सलाह
देखें वीडियो-
#WATCH राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय सीमा बबलियान सीमा चौकी और तनोट के पास छोटे-छोटे फाका दल (टिड्डियों के झुंड) सीमा पार पकिस्तान से भारत सीमा में घुसपैठ करते दिखाई दिए। जैसलमेर जिला प्रशासन सतर्क। pic.twitter.com/effqTpLwIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020
गौरतलब है कि टिड्डियों का झुंड राजस्थान में आने वाली हवा या रेगिस्तानी तूफान की मदद से फैलते हैं. हालांकि पाकिस्तान से भारत में टिड्डियों की घुसपैठ का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार टिड्डियों का झुंड घुसपैठ करके सीमावर्ती जिलों में किसानों की फसलों को तबाह कर चुका है. बताया जाता है कि समय से कीटनाशकों का छिड़काव न होने से टिड्डियों की समस्या बढ़ जाती है और कड़ी मेहनत से उपजाई गई किसानों की फसल नष्ट हो जाती है.