पाकिस्तान: कराचीवासी टिड्डियों के झुंडों से बहुत परेशान हैं. इस बारे में जब सिंध के कृषि मंत्री इस्माइल राहु से बात की गई तो उन्होंने लोगों को टिड्डियों का फायदा उठाने को कहा और उसकी बिरियानी और करी बनाकर खाने को कहा. उन्होंने कहा कि नागरिकों को इन टिड्डियों से डरने के बजाय उनकी बिरयानी, कड़ाही बनाकर फ्री में टिड्डियों से मिलनेवाले प्रोटीन को अपने खाने में शामिल करना चाहिए. पाकिस्तान के कृषि मंत्री ने नाराज निवासियों को शांत करने का प्रयास किया है, जिन्होंने इस खतरे के लिए मंत्रालय को दोषी ठहराया है, पाकिस्तानी कृषि मंत्रालय ने वहां के निवासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही टिड्डियों से निपटने के लिए धूमन प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि पिछले 2 दिनों से कराची में बड़े पैमाने पर टिड्डियों का झुंड शहर के हर कोने से गुजर रहा है.
इस घटना का वीडियो लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में भयावह टिड्डियों झूंड रहिवासी इलाकों में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सिंध के कृषि मंत्री इस्माइल राहु के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप उन्हें यह कहते हुए सुन सकते हैं कि ये टिड्डियाँ इतनी दूर से आए हैं इसलिए हमें उन्हें खाना चाहिए.
सिंध के कृषि मंत्री इस्माइल राहु के बयान का वीडियो:
पाकिस्तान में टिड्डियों के आतंक का वीडियो:
Citizens Share Videos & Pictures as Locust Swarms Invade #Karachi
Karachi is under attack from locusts as citizens witnessed millions of locusts across city on Monday morning
Large number of insects were reported in areas of Shah Faisal Malir Gadap Town Bin Qasim Korangi pic.twitter.com/3tV4WtEBNT
— Developing Pakistan (@DevelopmentPk) November 11, 2019
यह भी पढ़ें: कश्मीर को लेकर इमरान खान पर फूटा एक्टर KRK का गुस्सा, कहा- पहले पाकिस्तान का ध्यान रखना सीखो
पाकिस्तान ने आखिरी बार 1961 में इसी तरह के पैमाने पर टिड्डे के हमले का अनुभव किया था. पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने कथित तौर पर कहा है कि मानसून में दक्षिण सिंध और बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण तटीय बलूचिस्तान से टिड्डियों के झुंड भाग आए हैं. खाद्य सुरक्षा मंत्रालय ने भी कराची के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि टिड्डियों की ये प्रजातियाँ खाद्य फसलों के लिए कोई खतरा नहीं पैदा करेंगी.