ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुछ ऐसा रहा हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन, यहां देखें 'मेन इन ब्लू' के हैरान कर देने वाले आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo credit: X)

ICC Champions Trophy 2025: कई महीनों के विवाद और चर्चाओं के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मिलकर करेंगे. यह निर्णय आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच लंबे समय से चल रहे विचार-विमर्श के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत लिया गया. इस हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे. ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बने कई अनोखे रिकॉर्ड्स, यहां देखें हैरान कर देने वाले खास आकंड़ें

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है. भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है और इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर 331/7 रन हैं. टीम इंडिया ने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक 4 पारियों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 158/10 है, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में आया था. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत 124 रन की है, जो पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में आई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन

अब तक कुल आठ एडिशन खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 और 2009 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. टीम इंडिया भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन नहीं बन पाई थीं. साल 2013 में टीम इंडिया विजेता रही थी लेकिन साल 2002 में उसे श्रीलंका के साथ खिताब साझा करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. शिखर धवन ने 10 मैचों की 10 पारियों में 77.88 की औसत और 101.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 701 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे पायदान पर हैं. सौरव गांगुली ने 13 मैचों की 11 पारियों में 73.88 की औसत और 83.12 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने 15 पारियों में 48.23 की औसत से 627 रन और विराट कोहली ने 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स

चैंपियंस ट्रॉफी के दो सीजन में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं. शिखर धवन ने साल 2013 में 5 पारियों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए. इसके अलावा साल 2017 में शिखर धवन ने 5 पारियों में 67.60 की औसत और 101.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 338 रन बनाए थे. सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे. इस टूर्नामेंट के इतिहास में सौरव गांगुली संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले बल्लेबाज हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा ने 10 मैचों में 25.18 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा ने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया. रवींद्र जडेजा के अलावा पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने 9 मैचों में 24.53 की औसत और 4.60 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों के अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 25.07 की औसत के साथ 14 विकेट चटकाए हैं.