Viral Video: जंगल के खूंखार शिकारी जानवरों को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है. शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों से इंसान तो इंसान दूसरे जानवर भी दूर रहना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं, जब जानवरों के सामने करो या मरो की स्थिति बन जाती है. ऐसे में कमजोर जानवर भी ताकतवर जानवर से अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक देते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर अलग-अलग प्रजाति के जानवरों का आमना-सामना हो जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो शेरों (Lions), चार गिद्धों (Vultures), एक लकड़बग्घे (Hyena) और जिराफ (Giraffe) का आमना-सामना हो जाता है, लेकिन इसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अफ्रीका में दो शेरों, चार गिद्धों, एक लकड़बग्घा और एक जिराफ के बीच मुठभेड़ को फिल्माया गया, जो नहीं जानते थे कि आगे क्या करना है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 593k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: एक साथ तीन बाघों ने सांबर हिरण पर किया अटैक, गर्दन और पैर दबोच कर किया पल भर में शिकार
चार अलग-अलग प्रजाति के जानवरों की मुठभेड़
In Africa, the encounter between two lions, four vultures, a hyena and a giraffe, who did not know what to do next, was filmed. pic.twitter.com/VCo8OxM4Rt
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में हैरान करने वाला नजारा आंखों के सामने दिखाई दे रहा है. इस क्लिप में दो शेर, चार गिद्ध, एक लकड़बग्घा और एक जिराफ एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. इनकी मुठभेड को देखने से ऐसा लग रहा है कि ये सभी जानवर एक-दूसरे के आमने-सामने तो हैं, लेकिन ये सभी कंफ्यूज हैं कि उन्हें आगे क्या करना है.