Viral Video: जंगल की दुनिया से अक्सर शिकार से जुड़े रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जहां ताकतवर शिकारी जानवर भोजन बनाने के लिए किसी कमजोर जानवर का शिकार करते हैं. कभी-कभी शिकारी जानवर एकता की ताकत दिखाते हुए साथ मिलकर किसी शिकार को बेरहमी से मौत के घाट उतारते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तीन बाघ (Tiger) एक साथ मिलकर सांभर हिरण (Sambar Deer) पर हमला कर देते हैं. कोई उसके पैर पकड़ता है तो कोई उसकी गर्दन दबोच लेता है. तीनों मिलकर पल भर में हिरण को मौत के घाट उतारने में कामयाब हो जाते हैं.
पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए शिकार के इस वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- रणथंभौर में एक रोमांचक मुठभेड़! रणथंभौर में बाघों ने किया हिरण का शिकार. जब एरोहेड के शावकों ने अपने शिकार कौशल का प्रदर्शन किया तो एक अद्भुत और लुभावने क्षण का गवाह बना. युवा बाघों ने एक सांभर हिरण को सफलतापूर्वक मार गिराया, जो हमें जंगल में जीवन के अविश्वसनीय चक्र की याद दिलाता है. प्रकृति हैरान करने में कभी असफल नहीं होती. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकारी बाघ ने दबोच ली जंगली सूअर की गर्दन, कुछ ही देर में बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट
तीन बाघों ने मिलकर किया सांभर हिरण का शिकार
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाघ मिलकर एक सांभर हिरण पर हमला कर देते हैं. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान की प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड के युवा शावक अपने शिकार कौशल का प्रदर्शन करते हुए सांभर हिरण को दबोच लेते हैं. कोई उसके पैर पकड़ लेता है तो कोई उसकी गर्दन पकड़कर उसे पानी में खींचता है. मारने से पहले तीनों उस हिरण को जलाशय में ले जाते हैं और फिर सफलतापूर्वक उसे मौत के घाट उतार देते हैं.