Viral Video: मजे से नन्हे पपी की पीठ पर चढ़कर सवारी करता दिखा पक्षी, दिल छू लेने वाला क्यूट वीडियो हुआ वायरल
पपी की सवारी करता पक्षी (Photo Credits: X)

Puppy and Bird Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच भयंकर लड़ाई वाले वीडियो विचलित करने वाले होते हैं, लेकिन कई बार जानवरों के बीच क्यूट अटखेलियों और शरारतों वाले वीडियो भी सामने आते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसी तरह से पालतू जानवरों की अटखेलियों के वीडियो भी खासा पसंद किए जाते हैं और एनिमल लवर्स (Animal Lovers) को इस तरह के वीडियोज का बेसब्री से इंतजार भी रहता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पक्षी (Bird) नन्हे पपी (Puppy) की पीठ पर सवार होकर मजे से सैर करने लगता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह अभी इंटरनेट पर सबसे अच्छा 6 सेकेंड का वीडियो है, ट्रस्ट मी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 42.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: शख्स के कंधे पर बैठा दिखा विशालकाय गरुड़ पक्षी, Viral Video में उसके आकार को देख उड़े लोगों के होश

पपी की पीठ पर सवारी करता पक्षी

वायरल हो रहे वीडियो में एक पक्षी और एक नन्हा का क्यूट पपी दिखाई दे रहा है. दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं. पक्षी अचानक से उड़कर पपी की पीठ पर चढ़ जाता है और उसकी सवारी करने लगता है. पपी भी अपने दोस्त को पीठ पर बिठाकर उसे घुमाने लगता है. इस वीडियो में दोनों की क्यूटनेस देखते ही बनती है.