शख्स के कंधे पर बैठा दिखा विशालकाय गरुड़ पक्षी, Viral Video में उसके आकार को देख उड़े लोगों के होश
शख्स के कंधे पर बैठा विशालकाय गरुड़ (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: पौराणिक कथाओं में विशालकाय गरुड़ पक्षी (Giant Garuda) का जिक्र मिलता है, सिर्फ कहानियों में ही नहीं, बल्कि गरुड़ को साहस, ताकत और विशालता का प्रतीक भी माना जाता है. वैसे तो आमतौर सामान्य आकार के ही पक्षी देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी विशालकाय गरुड़ को अपनी आंखों से देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स के कंधे पर विशालकाय गरुड़ बैठा नजर आ रहा है. इस पक्षी के आकार को देखने के बाद लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि उन्हें अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर networkgains नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग जहां इस प्रजाति को बेहद दुर्लभ मान रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि ये एआई जनरेटेड भी हो सकता है. इस वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में दावा किया गया है कि यह सबसे बड़ा जीवित स्टेलर समुद्री ईगल है, जो एक्सीपिट्रिडे फैमिली से संबंध रखता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया ने दिया अंडा, 68 साल पहले हुई थी इसकी पहचान

शख्स के कंधे पर बैठा दिखा विशालकाय गरुड़ पक्षी

वायरल हो रहे वीडियो में एक विशालकाय पक्षी शख्स के कंधे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. उसके पंखों की लंबाई-चौड़ाई और उसके ताकत को देखकर लोग उसे गरुड़ बता रहे हैं. पक्षी के विशालकाय आकार को देख लोगों को हैरानी हो रही है. बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्वी एशिया के तटीय क्षेत्रों खासकर रूस, जापान और अलास्का के कुछ हिस्सों में पाए जाने वाले इस राजसी पक्षी के पंखों का फैलाव 8 फीट तक हो सकता है. स्टेलर समुद्री ईगल अपने गहरे भूरे पंख, पीली बड़ी चोंच और ताकतवर पंजों के साथ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. ये मुख्यतौर पर मछलियों को अपना निवाला बनाते हैं.