Viral Video: दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया ने दिया अंडा, 68 साल पहले हुई थी इसकी पहचान
दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया ने दिया अंडा (Photo Credits: X)

World’s Oldest Bird Viral Video: पूरे विश्व में पक्षियों की ढेरों प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से कई प्रजातियां बेहद सामान्य हैं, जबकि कुछ ऐसी प्रजातियां हैं, जिनके बारे में अधिकांश लोग नहीं जानते हैं. तमाम पक्षियों में हर किसी की उम्र भी अलग-अलग होती है. इस बीच सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया (World’s Oldest Bird) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसने 74 साल की उम्र में अंडा दिया है. लेसन अल्बाट्रॉस (Laysan Albatross) प्रजाति की चिड़िया की उम्र सामान्य तौर पर 12 से 40 साल होती है, लेकिन इस प्रजाति की विजडम चिड़िया की उम्र 74 साल हो चुकी है और इस उम्र में उसने अंडा दिया है. इस आधार पर अंडा देने वाली वो दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया बन गई है.

इस वीडियो को एक्स पर @USFWSPacific नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- उसने फिर कर दिखाया. विजडम, दुनिया की सबसे उम्रदराज मानी जाने वाली जंगली पक्षी, एक बार फिर एक नर साथी के साथ लौटी है और उसने एक अंडा दिया है. करीब 74 साल की उम्र में समुद्री पक्षियों की रानी पिछले हफ्ते मिडवे एटोल नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज लौटी और नर पक्षी के साथ बातचीत शुरु की. यह भी पढ़ें: Viral Video: कोयल से भी सुरीले इस पक्षी की मधुर आवाज को सुनकर मदहोश हुए लोग, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया ने दिया अंडा

बताया जा रहा है कि लेसन अल्बाट्रॉस विजडम ने 3 साल पहले यानी 2021 में अंडा दिया था, जबकि इस चिड़िया के अब तक के जीवनकाल की बात की जाए तो विजडम ने अब तक 30 से ज्यादा अंडे दिए हैं. इस प्रजाति की चिड़िया की पहचान 68 साल पहले साल 1956 में हुई थी, तब उसकी उम्र अनुमानित तौर पर 5 साल आंकी गई थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने 1956 में लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की विजडम को Z333 टैग दिया था, जो आज भी इसकी पहचान है.