Elephant Viral Video: वैसे तो जंगल के सबसे समझदार जानवर कहे जाने वाले हाथी (Elephant) काफी मिलनसार स्वभाव के होते हैं. वो अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं और बेवजह कभी किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई उन्हें गुस्सा दिला दे तो फिर ये खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और जमकर आतंक मचाना शुरु कर देते हैं. हाथियों (Elephants) का गुस्सा बहुत ही भयावह होता है, क्योंकि वो गुस्से में आकर सब कुछ तबाह कर देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर गुस्सैल हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गजराज पर्यटकों से भरे सफारी ट्रक को अपनी सूंड से पलटने की कोशिश करने लगते हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हाथी मेरी कल्पना से कहीं अधिक शक्तिशाली हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: हाथी ने पहले सामने खड़े कुत्ते को गुस्साई नजरों से देखा, फिर उसने किया कुछ ऐसा… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश
पर्यटकों के वाहन को सूंड से पलटने की कोशिश करता हाथी
After seeing this I realized that Elephants are more powerful than i imagined🤯 pic.twitter.com/YH7Pbo7kSI
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 13, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी पर्यटकों से भरे ट्रक को अपनी सूंड से उठा-उठाकर पटकने लगता है. हाथी पूरी ताकत लगाकर अपनी सूंड से पर्यटकों से भरे सफारी वाहन को उठाकर पलटने की कोशिश करता है. हाथी के तांडव को देख वाहन में मौजूद पर्यटक जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. हाथी को देखकर ऐसा लगता है कि वो पर्यटकों को अंदर जाने से रोकना चाहता है, इसलिए वो दबंगई कर रहा है. आखिर में हाथी उस वाहन को वहां से भगाकर ही दम लेता है.