दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार, 15 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया. केजरीवाल 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में हाई-प्रोफाइल सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन फाइल करते हुए अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, केजरीवाल के पास न तो आलीशान बंगले हैं और न ही महंगी कारें.
अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति
हलफनामे के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के पास अचल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख रुपये है. उनके पास कुल 3.46 लाख रुपये की चल संपत्ति है. केजरीवाल के पास 50 हजार रुपये कैश है.
अरविंद केजरीवाल के नाम पर कोई कार नहीं है, दोनों पति-पत्नी के नाम पर कोई कर्ज नहीं है. केजरीवाल के पास 1.70 करोड़ रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है.
पत्नी सुनीता केजरीवाल की संपत्ति
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, जो एक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं, उनके नाम पर अधिक संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति: 3.99 करोड़ रुपये है. चल संपत्ति में
नकद 42,000 रुपये, बैंक डिपॉजिट और पीपीएफ: 26 लाख रुपये, ज्वेलरी: 25.92 लाख रुपये (सोना और चांदी)
अचल संपत्ति में सुनीता केजरीवाल के पास गुरुग्राम में एक फ्लैट जिसकी मार्केट वैल्यू 1.5 करोड़ रुपये है. एक मारुति बलेनो कार है.
सालाना आय में उछाल
केजरीवाल की 2019-20 में सालाना आय ₹1.57 लाख थी जो 2023-24 में बढ़कर ₹7.2 लाख हो गई है. उनकी पत्नी की 2019-20 में सालाना आय ₹10.4 लाख थी जबकि 2023-24 में यह ₹14.1 लाख हो गई. दिल्ली के पूर्व सीएम की सालाना आय 2020-21 में ₹44.9 लाख थी. केजरीवाल के पास एसबीआई बैंक में FDR, टर्म डिपॉजिट और बचत के रूप में ₹2.8 लाख की संपत्ति है. पत्नी के पास FDR, टर्म डिपॉजिट और बचत के रूप में बैंकों में ₹46 लाख हैं.