Sidharth Malhotra Birthday: सिद्धार्थ मल्होत्रा का असिस्टेंट डायरेक्टर से बॉलीवुड स्टार तक का सफर, 'शेरशाह' ने दी करियर को नई उड़ान!
Sidharth Malhotra (Photo Credits: Instagram)

Sidharth Malhotra Birthday: सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका बॉलीवुड सफर प्रेरणादायक है. दिल्ली में जन्मे सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की. उन्होंने फिल्म "माई नेम इज खान" में करण जौहर को असिस्ट किया. 2012 में आई फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अभिनय और लुक्स की जमकर तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने "हंसी तो फंसी", "एक विलेन" और "कपूर एंड सन्स" जैसी फिल्मों से खुद को एक वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में साबित किया.

'शेरशाह' ने दी करियर को नई उड़ान

2021 में रिलीज़ हुई फिल्म "शेरशाह" ने सिद्धार्थ के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. इस फिल्म में उन्होंने कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया. उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बेहद सराहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

सिद्धार्थ का 40वां जन्मदिन

आज सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. सिद्धार्थ का सफर यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी अपने सपने पूरे कर सकता है. उनके फैंस को अब उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.