कल का मौसम: उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; कड़ाके की ठंड में होगी बारिश
Representational Image | PTI

कल का मौसम: उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. घने कोहरे, शीतलहर और गलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक ठंड के प्रकोप से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Winter Heart Attack: रात में दिखते हैं हार्ट अटैक के ये 5 लक्षण; इग्नोर करने की भूल बिल्कुल न करें.

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण, 16-19 जनवरी के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट बारिश/बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 16 जनवरी को छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं कल यानी 16 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम...

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और रेल व हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

गुरुवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. बारिश के साथ ही सामान्‍य से तेज गति से हवा चल सकती है. इसके चलते गलन बढ़ने की भी संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत नहीं

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. यूपी के कई जिलों में ठंडी हवाओं ने गलन और बढ़ा दी है. घने कोहरे ने विजिबिलिटी को कम कर दिया है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट

राजस्थान में सर्द हवाओं के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. गुरुवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

पंजाब, हरियाणा में घने कोहरे और शीतलहर का असर

पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे और शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को मोगा में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा इलाका रहा. गुरुवार को भी भीषण ठंड की स्थिति बनी रहेगी.

बिहार में कड़ाके की ठंड

बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. गुरुवार को भी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण घना कोहरे के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. घने कोहरा से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण रात और भी सर्दीली हो सकती है.