
Ruby Dhalla Big Statement: कनाडा में लिबरल पार्टी की उम्मीदवार और संभावित प्रधानमंत्री पद की प्रत्याशी रूबी ढल्ला (Ruby Dhalla) ने गैरकानूनी प्रवासियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री बनने पर मैं अवैध रूप से कनाडा में रह रहे लोगों को देश से निकाल दूंगी और मानव तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगी. यह मेरा वादा है." बता दें, रूबी ढल्ला भारतीय मूल की पूर्व सांसद हैं, जिन्होंने 2004 से 2011 तक ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
वह अब जस्टिन ट्रूडो की जगह लिबरल पार्टी की नेता बनने और संभावित प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं. कनाडा का अगला प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता 9 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
'PM बनने के बाद अवैध लोगों को देश से बाहर निकालूंगी'
As Prime Minister, I will deport illegal immigrants and clamp down on human traffickers.
That’s my promise to you.
En tant que Premiére ministre, je vais expulser les immigrants illégaux et sévir contre les trafiquants d’êtres humains.
C’est ma promesse envers vous. pic.twitter.com/T69pISQlXS
— Ruby Dhalla (@DhallaRuby) January 28, 2025
भारतीय मूल की रूबी ढल्ला ने जनता से किया वादा
Thank you. #LetsMakeHistory pic.twitter.com/s35GuD6kHp
— Ruby Dhalla (@DhallaRuby) January 27, 2025
'हम इतिहास बनाने के कगार पर हैं'
एक अन्य पोस्ट में ढल्ला ने कहा, "आप सभी का धन्यवाद. हम इतिहास बनाने के कगार पर हैं. हम लिबरल पार्टी की पहली महिला और रंगभेद से मुक्त प्रधानमंत्री को चुनने जा रहे हैं. मैं कनाडाई नागरिकों के लिए खड़ी हूं और देश के लिए लड़ूंगी. अगर आप बदलाव चाहते हैं और एक ऐसे नेता को देखना चाहते हैं जो वर्तमान प्रशासन से अलग हो, तो लिबरल पार्टी में शामिल हो जाएं."
'अब दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे'
ढल्ला ने अपनी उम्मीदवारी पर जोर देते हुए कहा कि उनकी उम्मीदवारी से पार्टी में एक नया जनसमूह जुड़ने जा रहा है. यह कनाडा के राजनीतिक सिस्टम में नई ऊर्जा का संचार करेगा. उन्होंने कहा, "फेज़ 1 पूरा हो चुका है, अब हम दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे, जिसमें हम पूरे कनाडा में लिबरल पार्टी के सदस्य जुड़े लोगों से संपर्क करेंगे."
कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना
ढल्ला को इस पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी और पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं.