
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल महाकाव्यिक भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है, दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही हैं, जिससे एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्राफी फाइनल मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई, जो इतिहास में पहली बार हुआ है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन की शानदार जीत दर्ज की, जहां रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाए. आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। उन्होंने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया है, जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है.
वनडे में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(IND vs NZ Head to Head Records): वनडे मुकाबलों में भारत का न्यूजीलैंड पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 119 वनडे खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 61 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड 50 बार विजयी रहा है. एक मुकाबला टाई रहा और सात मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए.
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्राफी 2025 फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 02:00 PM को होगा.