Delhi: अवैध स्पा, OYO होटल और हुक्का बार पर कड़ी कार्रवाई के आदेश, मेयर ने दिए सख्त निर्देश
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने राजधानी में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर, बिना लाइसेंस वाले OYO होटल, गैर-कानूनी रेस्टोरेंट और हुक्का बारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. MCD ने जल्द ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अवैध स्पा सेंटर, OYO होटल, हुक्का बार और बिना लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट पर छापेमारी अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त न किया जाए और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

Delhi: ‘बैंड बाजा बारात’ गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.

नगर निगम (MCD) के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए मेयर ने कहा कि ऐसे सभी अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्त कदम उठाए जाएं. गुरुवार को मेयर की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी लल्लन राम वर्मा और MCD के 12 जोन के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर (DHO) शामिल हुए.

अवैध स्पा सेंटर, OYO होटल पर होगा एक्शन

मेयर महेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "दिल्ली में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार, स्पा सेंटर, रेस्टोरेंट और OYO होटलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं."

क्यों लिया गया यह फैसला?

मेयर कुमार ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे व्यवसाय न केवल दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि नगर निगम के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को तुरंत बंद करने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.

MCD के राजस्व को बढ़ाने पर जोर

मेयर ने इस बात पर भी जोर दिया कि अवैध व्यापार करने वाले लाइसेंस शुल्क और जरूरी मंजूरी से बचते हैं, जिससे MCD को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता राजस्व बढ़ाना है, ताकि दिल्लीवासियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में कोई वित्तीय बाधा न आए.

मेयर ने कहा, "हमारी प्राथमिकता नगर निगम की आय बढ़ाना और दिल्ली की नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाना है. अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाकर हम दिल्ली को अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बना सकते हैं."