Farhan Azmi Case: सपा विधायक अबू आजमी के बाद बेटा फरहान भी मुश्किल में, पिस्टल दिखने के आरोप में गोवा में केस दर्ज, पति के बचाव में उतरी आयशा टाकिया
(Photo Credits FB)

Farhan Azmi Case:  औरंगजेब मामले में सपा विधायक अबू आजमी मुश्किलमें फंस गए हैं.  शिवसेना के शिकायत के बाद उनके खिलाफ ठाणे में केस दर्ज हुआ हैं. वहीं उनके बेटे फरहान अजमी के खिलाफ गोवा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया. पति के खिलाफ केस दर्ज होने पर पत्नी व अभिनेत्री आयशा टाकिया बचाव किया है. यह भी पढ़े: Abu Azmi Aurangzeb Remark Row: औरंगजेब मामले में एसपी नेता अबू आज़मी ने दी सफाई; कहा- मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया; VIDEO

पति के बचाव में उतरी आयशा टाकिया

पति के बचाव में आयशा तकिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह हमारे परिवार के लिए एक भयावह रात थी, आज सुबह तक, मेरे पति और बेटे को धमकाया गया और वे अपनी जान के लिए डरे हुए हैं। गोवा के स्थानीय गुंडों ने उन पर हमला किया, उन्हें धमकाया और घंटों प्रताड़ित किया। उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह मारपीट की, जिसे मेरे पति ने बेटे और उसकी सुरक्षा के लिए बुलाया था। गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत अविश्वसनीय ऊंचाई पर पहुंच गई है, क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा.

जानें मामले में फरहान आजमी ने क्या कहा

वही मामले में फरहान आजमी ने बताया कि भीड़ ने उनकी कार को घेरकर उन पर हमला क‍िया, लेक‍िन पुल‍िस ने हमारे ही ख‍िलाफ केस दर्ज कर ल‍िया. फरहान आजमी ने फोन पर दिए एक इंटरवीव में बताया कि सोमवार की रात वह अपनी पत्नी अभिनेत्री आयशा टाकिया और बेटे के साथ थे, जब अचानक एक भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया और उस पर हमला किया. भीड़ उनकी कार को आग लगाने की कोशिश कर रही थी, जिससे उनकी जान को खतरा हो गया.

फरहान ने आगे बताया कि उनके पास लाइसेंसी हथियार था, जिसे उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन गोली नहीं चलाई। इसके बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया.