Weather Forecast: उत्तर भारत में होली तक जारी रहेगा ठंड का असर, दिल्ली, बिहार, यूपी में बारिश का अनुमान
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि उत्तर भारत में ठंड का असर होली तक बना रहेगा. इसका कारण दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हैं, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 मार्च के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.

IMD के अनुसार, अगले चार दिनों में उत्तर भारत में मौसम अचानक करवट ले सकता है. 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली-यूपी में बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. 8 मार्च को बिहार में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. 7 और 8 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गरज और बिजली के साथ बारिश होने का अनुमान है.

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, असम के ऊपर चक्रवाती दबाव बना हुआ है, जिसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ गरज और ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा, असम और मेघालय में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तापमान 35-39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, मिजोरम और त्रिपुरा में अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है.