भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोयला खदान में एक दर्दनाक हादसा हो गया. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की खदान में छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर अब भी मलबे में फंसा हुआ है. पुलिस और बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
यह घटना 6 मार्च, गुरुवार को दोपहर 3 बजे की है. हादसा WCL की छतरपुर स्थित भूमिगत खदान में हुआ, जो राज्य के स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक खदान की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए. इनमें से दो को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
बचाव अभियान जारी
बैतूल में कोयला खदान में दबे 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। इनके शव खदान से बाहर निकाले गए हैं।
हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) पाथाखेड़ा में हुआ। खदान की दस मीटर की छत गिर गई। मौके पर कलेक्टर नरेंद्र रघुवंशी, एसपी निश्चल झरिया आदि मौजूद है। @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/PZWWNUxUog
— तीनबत्ती न्यूज़.कॉम (@Teenbattinews1) March 6, 2025
बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) निश्चल झारिया ने बताया कि एक और व्यक्ति अब भी लापता है, जिसे खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य तेज कर दिया गया है.













QuickLY