
Viral Video: लोग मोबाइल पर बात करते हुए इतने खो जाते है कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि वे कहां खड़े है और कहां बैठे है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद किसी का भी सिर चकरा जाएगा. इस वीडियो में देख सकते है कि एक युवक रेलवे की पटरी पर बैठा हुआ है और उसे होश नहीं होता कि उसी ट्रैक से एक ट्रेन भी आ रही है.
इस दौरान लोको पायलट इस शख्स के लिए कई बार ट्रेन का हॉर्न बजाता है, लेकिन ये युवक नहीं उठता, इसके बाद लोको पायलट ट्रेन रोक देता है और जैसे ही लोको पायलट गुस्से में इसे मारने के लिए पत्थर उठाता है, ये युवक वहां से भाग जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर army_lover_ajay_yadav_ghzipur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Horrible Accident Video: मोबाइल के चक्कर में मौत! रेलवे ट्रैक पार करते समय आ गई ट्रेन, 3 टुकड़ो में कट गया शख्स का शरीर
ट्रेन की पटरियों पर बैठा युवक
View this post on Instagram
ट्रेन से टकराकर जा चुकी है कई लोगों की जान
बता दें की इस तरह की लापरवाही के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके है. अभी कुछ दिन पहले रेलवे गेट बंद होने के बाद भी छात्रा पटरियां पार करती है और जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है. आएं दिन ट्रेन हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है.
लोगों की लापरवाही
लोग मोबाइल या फिर कानों में ईयरफोन लगाकर बात करते हुए पटरियों से जाते है. जिसके कारण उन्हें ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं देता और इसके कारण भी हादसे हो जाते है. ऐसे कई हादसे सामने आते है. लोगों की लापरवाही के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है.