Jammu & Kashmir Controversy: जम्मू और कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहोल के बीच एक्टर कमाल राशीद खान (Kamaal Rashid Khan) ने ट्विटर पर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को जमकर फटकार लगाया है. इतना ही नहीं केआरके (KRK) ने इमरान खान को नसीहत भी दे दी है कि उन्हें पहले अपने देश का ख्याल रखना चाहिए और कश्मीर की फिक्र नहीं करनी चाहिए.
केआरके ने ट्विटर पर इमरान खान को टैग करते हुए लिखा, "तुम्हें कश्मीर से क्या लेना-देना? तुम कश्मीरी लोगों के बारे चिंता क्यों करते हो जब तुम पाकिस्तान के लोगों का ही ख्याल नहीं रख पा रहे हो. 70 प्रतिशत लोग ये चाहते हैं कि आप फौरन इस्तीफा दे दो. इसलिए तुम कश्मीरी लोगों की जगह अपने लोगों की चिंता करो. भारत, भारतीय लोगों का ख्याल रख लेगा."
Sir @ImranKhanPTI what do u have to do with Kashmir? Why are u worried about Kashmiri people, when u are not able take care of Pakistani people? 70% people want u to resign immediately. So better to take care of them instead of Kashmiri people. India will take care of Indian ppl.
— KRK (@kamaalrkhan) October 12, 2019
पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को खींच रहा है हालांकि पाक को हर बार नाकामी ही हाथ लग रही है. पाक पीएम इमरान खान और उनके मंत्री आए दिन कश्मीर का रोना रो रहे हैं तो वहीं पाक के आतंकी सीमा पर अशांति फैलाने की कोशिशों में लगे हैं.