Nashik Ozar Airport Connectivity: नासिक से शुरू होगी 35 शहरों के लिए फ्लाइट्स, तिरुपति, चंडीगढ़ और अयोध्या जैसे शहरों से होगी कनेक्टिविटी
(Photo Credits ANI)

नासिक, महाराष्ट्र: नासिक से अब 35 शहरों के लिए फ्लाइट्स सेवा शुरू होगी. यह एयरलाइन तिरूपति, चंडीगढ़, अयोध्या जैसे कई शहरों से जुड़ेगी.नासिक से अब देश के कई शहरों की यात्रा की जा सकती है. अब आप गोवा से कोयंबटूर तक हवाई यात्रा कर सकते हैं.इससे ऊटी जाना आसान हो जाएगा. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी.31 मार्च से देश के 35 प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग उड़ानें शुरू होंगी.

साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें तिरूपति, श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोयंबटूर, कोलकाता, अयोध्या, दरभंगा समेत 35 प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी.देश के सभी हिस्सों से फ्लाइट सेवा मिलने से नासिक की कनेक्टिविटी बढ़ने वाली है. पर्यटन के साथ-साथ नासिक के उद्योगों को भी फायदा होगा.ये भी पढ़े:Mumbai Airport Prepaid Auto Riskhaw: मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू होंगे प्रीपेड ऑटो रिक्शा, 2 महीने में होगी शुरुवात, यात्रियों को मिलेगी राहत

नासिक के ओझर से होगी फ्लाइट्स शुरू

यह सेवा नासिक के ओजर एयरपोर्ट से शुरू की जाएगी. अभी नासिक से गोवा के लिए फ्लाइट है. अब इंडिगो ने घोषणा की है कि इसे 2 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा. फ्लाइट सुबह 10.40 बजे कोयंबटूर एयरपोर्ट से रवाना होगी.इसके बाद 12.35 मिनट में गोवा पहुंचेगी. इसके बाद वह दोपहर 12.55 बजे नासिक के लिए रवाना होंगे. इसके बाद फ्लाइट दोपहर 2.40 बजे नासिक पहुंचेगी.इसके बाद फ्लाइट दोबारा गोवा जाएगी. शाम 6.15 बजे यह फ्लाइट गोवा से कोयंबटूर के लिए रवाना होगी. फ्लाइट रात 8 बजकर 10 मिनट पर कोयंबटूर पहुंचेगी. यह सेवा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चार दिनों तक जारी रहेगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इससे पर्यटन के साथ-साथ उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. कोयंबटूर एक औद्योगिक केंद्र शहर है. यहां की मशीनरी नासिक की फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होती है. इससे उद्यमियों को फायदा होगा.

 

img