Mumbai Airport Prepaid Auto Riskhaw: मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू होंगे प्रीपेड ऑटो रिक्शा, 2 महीने में होगी शुरुवात, यात्रियों को मिलेगी राहत
Representational Image | PTI

मुंबई, महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट में प्रीपेड ऑटो रिक्शा शुरू करने को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बैठक ली. अब जल्द ही एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो रिक्शा शुरू हो सकते है.परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने परिवहन विभाग और अदानी समूह के प्रतिनिधियों को 1 जून, 2025 से छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट  के टी -1 और टी -2 टर्मिनलों पर प्रीपेड ऑटो रिक्शा शुरू करने के निर्देश दिए है.

इसके साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विधान भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट और नासिक और सिंधुदुर्ग जिलों के बस स्टैंडपर प्रीपेड रिक्शा के संचालन की समीक्षा की.इस दौरान मंत्री नितेश राणे, विधायक देवयानी फरंडे, पूर्व मंत्री गजानन कीर्तिकर, परिवहन आयुक्त और एसटी निगम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (प्रभारी) विवेक भीमनवार, नासिक और सिंधुदुर्ग जिलों के एसटी महामंडल के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.ये भी पढ़े:Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई एयरपोर्ट से अप्रैल में शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, मुंबई को मिलेगा तीसरा एयरपोर्ट

दो महीने में हो सकती है प्रीपेड ऑटो रिक्शा सेवा शुरू

परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट का पूरा प्रबंधन अडानी समूह के पास है.इसलिए अडानी ग्रुप और परिवहन विभाग के समन्वय से अगले दो महीनों में प्री-पेड रिक्शा सेवा शुरू करने के लिए सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि चूंकि इस फैसले से यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और आसान यात्रा सुविधाएं मिलेंगी, इसलिए एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाले अडानी समूह को परिवहन विभाग के सहयोग से 1 जून से प्री-पेड रिक्शा सेवा शुरू करनी चाहिए.

सिंधुदुर्ग में होगी अतिरिक्त बसेस उपलब्ध

सिंधुदुर्ग जिले में एसटी महामंडल के लंबित मुद्दों के बारे में बात करते हुए मंत्री राणे ने कहा कि सिंधुदुर्ग एक पहाड़ी और दूरस्थ जिला है और एसटी बस ही एकमात्र सहारा है. अत: बस सेवा सुचारू रूप से जारी रहे और यात्रियों को असुविधा से बचकर एसटी बस सेवा आसानी से मिल सके.इसके लिए परिवहन मंत्री सरनाइक से मांग की गई कि भविष्य में सिंधुदुर्ग जिले के लिए मिनी बसें उपलब्ध कराई जाएं.उनकी मांग पर परिवहन मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. साथ ही इस मौके पर सिंधुदुर्ग जिले में बस स्टैंड और बस ट्रेनों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

नाशिक के बस स्टैंड पर भी सुविधाओं की चर्चा

नासिक की विधायक देवयानी फरांडे ने नासिक शहर में एसटी महामंडल के मुद्दे पर चर्चा की.               उन्होंने बताया कि  शौचालय, बस स्टैंड और परिसर बहुत गंदे हैं और नवनिर्मित मेला बस स्टैंड जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है.इस मामले में मंत्री सरनाईक ने निर्देश दिया कि संबंधित एसटी अधिकारी तत्काल कदम उठाएं और एक महीने के भीतर यहां बस स्टैंड की पूरी समस्या का समाधान करें.साथ ही विधायक फरांदे की मांग के अनुरूप हाईवे बस स्टैंड के विकास पर शासन स्तर पर विचार किया जाएगा. मंत्री सरनाईक ने यह भी कहा कि मेला बस स्टैंड की समस्याओं पर सकारात्मक कदम उठाएं जाएंगे.