Who Is Muhammad Abbas? जानिए कौन हैं पाकिस्तान में जन्मे न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी मुहम्मद अब्बास, डेब्यू मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ रचा इतिहास
मुहम्मद अब्बास(Credits: @BLACKCAPS / X)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 29 मार्च(शनिवार) को नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क स्टेडियम (McLean Park Stadium) में भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 AM से खेला जा रहा हैं. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज मुहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में इतिहास रच दिया. 21 वर्षीय दाएं हाथ के ऑलराउंडर अब्बास ने NZ vs PAK पहले वनडे 2025 में सिर्फ 26 गेंदों में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनका अर्धशतक महज 24 गेंदों में पूरा हुआ, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे डेब्यू पर सबसे तेज़ अर्धशतक है. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 345 रनों का विशाल लक्ष्य, मार्क चैपमैन ने ठोका तूफानी सेंचुरी, देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

मुहम्मद अब्बास: पाकिस्तान में जन्म, न्यूज़ीलैंड से डेब्यू

मुहम्मद अब्बास का जन्म 29 नवंबर 2003 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि अब्बास के पिता अज़हर अब्बास खुद एक पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज रह चुके हैं. हालांकि, वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके और बाद में न्यूज़ीलैंड चले गए, जहां उन्होंने कोचिंग में करियर बनाया. अज़हर अब्बास अब NZC लेवल-3 क्रिकेट कोच हैं और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट से जुड़े हुए हैं.

ड्रीम डेब्यू: 24 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक

NZ vs PAK 1st ODI 2025 में जब मुहम्मद अब्बास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब न्यूज़ीलैंड की स्थिति मज़बूत थी, लेकिन उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 52 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अब्बास की इस विस्फोटक पारी ने न्यूज़ीलैंड को 344/9 के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

मुहम्मद अब्बास: क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड्स

मुहम्मद अब्बास ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया था.

  • मुहम्मद अब्बास ने 29 मार्च 2025 को न्यूज़ीलैंड के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला.
  • 21 साल और 120 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले अब्बास ने 24 गेंदों में सबसे तेज़ वनडे डेब्यू अर्धशतक जड़ा.
  • वनडे डेब्यू से पहले उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले थे.
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38 पारियों में 1301 रन, लिस्ट ए में 454 रन और टी20 में 391 रन बना चुके हैं.

कौन हैं पाकिस्तान में जन्मे न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी मुहम्मद अब्बास

  • मुहम्मद अब्बास का जन्म 29 नवंबर 2003 को लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था.

  • मुहम्मद अब्बास पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज अज़हर अब्बास के बेटे हैं.

  • मुहम्मद अब्बास ने 29 मार्च 2025 को NZ vs PAK पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया.

  • न्यूज़ीलैंड टीम में डेब्यू से पहले उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले थे.

  • अब्बास ने 2023 में घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 प्रारूपों में डेब्यू किया था.

  • न्यूज़ीलैंड के लिए डेब्यू से पहले उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों की 38 पारियों में 1301 रन बनाए थे.

  • अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के समय अब्बास की उम्र 21 साल और 120 दिन थी.

  • मुहम्मद अब्बास ने अपने डेब्यू मैच में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ अर्धशतक जमाया, जो सिर्फ 24 गेंदों में पूरा हुआ.

मुहम्मद अब्बास की आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़ स्ट्राइक रेट को देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूज़ीलैंड को मध्यक्रम में एक नया आक्रामक बल्लेबाज मिल गया है. उनके डेब्यू की यह पारी क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है.