UP Election 2022: बीजेपी ने 107 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, CM योगी गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से लड़ेंगे चुनाव
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (File Photo)

लखनऊ: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें पहले और दुसरे चरण के कुल 107 प्रत्याशियों के नाम है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को गोरखपुर शहरी (322) से बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को प्रयागराज की सिराथू विधानसभा सीट (251) से उम्मीदवार बनाया गया है. वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते: मुख्यमंत्री योगी

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा थी. पार्टी में इस पर चर्चा भी हुई थी और अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पर छोड़ दिया गया था. सीएम योगी अभी विधानपरिषद के सदस्य हैं. वह पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने गुरुवार को हुई एक बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में होंगे. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों, दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों, चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों और सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 10 फरवरी को मतदान होगा. दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और संभल में 14 फरवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण में हाथरस, कासगंज, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, हमीरपुर, महोबा और झांसी में 20 फरवरी को मतदान होगा.

वहीं, चौथे चरण में खेरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा में 23 फरवरी को मतदान होगा. पांचवें चरण में श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट में 27 फरवरी को मतदान होगा. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और अंबेडकरनगर में 03 मार्च को मतदान होगा. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और सोनभद्र में 07 मार्च को मतदान होगा.