महाराष्ट्र: नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, बीजेपी ने वापस लिया अपने उम्मीदवार का नाम

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले का विधानसभा स्पीकर चुने गए. रविवार सुबह बीजेपी ने अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस ले लिया है. इस लिए स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ. बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए स्पीकर चुनाव निर्विरोध कराए जाने का फैसला किया गया.

Close
Search

महाराष्ट्र: नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, बीजेपी ने वापस लिया अपने उम्मीदवार का नाम

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले का विधानसभा स्पीकर चुने गए. रविवार सुबह बीजेपी ने अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस ले लिया है. इस लिए स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ. बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए स्पीकर चुनाव निर्विरोध कराए जाने का फैसला किया गया.

राजनीति Vandana Semwal|
महाराष्ट्र: नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, बीजेपी ने वापस लिया अपने उम्मीदवार का नाम
विधानसभा स्पीकर नाना पटोले (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) का विधानसभा स्पीकर चुने गए. रविवार सुबह बीजेपी ने अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस ले लिया है. इस लिए स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ. बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए स्पीकर चुनाव निर्विरोध कराए जाने का फैसला किया गया. इसके लिए सभी दलों की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय हुआ. बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कह कि सरकार के नेताओं ने अनुरोध किया था कि हम अपना उम्मीदवार वापस ले लें जिससे राज्य की परंपरा बरकरार रहे. परंपरा को कायम रखने के लिए हम अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले रहे हैं.

विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इस बात को दोहराया. उन्होंने कहा, हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किसान कठोरे को नामित किया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि स्पीकर को निर्विरोध नियुक्त किया जाता है, इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट के बाद बोले उद्धव ठाकरे- मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज और अपने माता-पिता के नाम पर शपथ ली.

बीजेपी ने वापस लिया किशन कठोरे का नाम-

विधानसभा में कांग्रेस नेता नाना पटोले के अध्यक्ष चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा नाना पटोले भी एक किसान परिवार से आए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी को न्याय दिलाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी. महाविकास अघाड़ी के नाना पटोले के सामने बीजेपी ने अपने विधायक किशन कठोरे को उतारा था.

पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. विधायक के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल है. पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. नाना पटोले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेदों के बाद पटोले ने दिसंबर 2017 में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आए.

महाराष्ट्र: नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, बीजेपी ने वापस लिया अपने उम्मीदवार का नाम
विधानसभा स्पीकर नाना पटोले (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) का विधानसभा स्पीकर चुने गए. रविवार सुबह बीजेपी ने अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस ले लिया है. इस लिए स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ. बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए स्पीकर चुनाव निर्विरोध कराए जाने का फैसला किया गया. इसके लिए सभी दलों की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय हुआ. बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कह कि सरकार के नेताओं ने अनुरोध किया था कि हम अपना उम्मीदवार वापस ले लें जिससे राज्य की परंपरा बरकरार रहे. परंपरा को कायम रखने के लिए हम अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले रहे हैं.

विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इस बात को दोहराया. उन्होंने कहा, हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किसान कठोरे को नामित किया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि स्पीकर को निर्विरोध नियुक्त किया जाता है, इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट के बाद बोले उद्धव ठाकरे- मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज और अपने माता-पिता के नाम पर शपथ ली.

बीजेपी ने वापस लिया किशन कठोरे का नाम-

विधानसभा में कांग्रेस नेता नाना पटोले के अध्यक्ष चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा नाना पटोले भी एक किसान परिवार से आए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी को न्याय दिलाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी. महाविकास अघाड़ी के नाना पटोले के सामने बीजेपी ने अपने विधायक किशन कठोरे को उतारा था.

पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. विधायक के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल है. पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. नाना पटोले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेदों के बाद पटोले ने दिसंबर 2017 में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आए.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot