आज का मौसम, 16 जुलाई 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून अब पूरी रफ्तार में है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में झमाझम बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में बादल जमकर बरस सकते हैं. इसके साथ ही तेज हवाएं और आंधी आने की भी संभावना है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला बना हुआ है, जिससे मौसम तो सुहाना हो गया है लेकिन कई जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
ये भी पढें: हिमाचल: करीब 200 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’
देशभर में जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इनमें पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी हिस्से, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल शामिल हैं.
UP के इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर जैसे जिलों में बारिश का असर ज्यादा रहेगा. खेतों के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है लेकिन शहरों में जलभराव की समस्या भी सामने आ सकती है.
पहाड़ों में भी बदलेगा मौसम
उधर, हिमाचल प्रदेश में भी मानसून का असर लगातार बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों में रोजाना हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें बंद हो गई हैं और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. राज्य के कई जिलों में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.













QuickLY