Dr Deepak Tilak Passes Away: लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak) के पड़पोते और 'केसरी' पत्रिका के ट्रस्टी व मुख्य संपादक डॉ. दीपक जयंत तिलक अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार, 16 जुलाई की सुबह उन्होंने पुणे स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका निधन वृद्धावस्था के कारण हुआ.
आज वैकुंठ श्मशानभूमि में होगा अंतिम संस्कार
डॉ. दीपक तिलक के निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर आज (बुधवार) सुबह 8 से 11 बजे तक पुणे के ऐतिहासिक टिळकवाडा में रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे वैकुंठ श्मशानभूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह भी पढ़े: Dheeraj Kumar Dies: नहीं रहे मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार, 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन
डॉ. दीपक तिलक अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए
डॉ. दीपक तिलक अपने पीछे पुत्र, पुत्री और नातियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन से पूरे परिवार और पत्रकारिता-जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
जानिए कौन थे डॉ. दीपक तिलक
डॉ. दीपक तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के पड़पोते थे। वे मराठी दैनिक 'केसरी' के ट्रस्टी और प्रधान संपादक के रूप में लंबे समय तक कार्यरत रहे. इसके अलावा, वे टिळक महाराष्ट्र विद्यापीठ के कुलगुरु (कुलपति) के रूप में भी सेवाएं दे चुके थे.
2021 में जापानी भाषा के प्रचार के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
डॉ. तिलक का योगदान सिर्फ पत्रकारिता और शिक्षा तक सीमित नहीं था। वर्ष 2021 में जापान सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा उन्हें जापानी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। उनका यह योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया,













QuickLY