लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान 542 सीटों पर हुए मतदान के बाद लगभग दो दिन तक चली मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव नीतजों के आधार पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी की सीटों की संख्या 303 होने के साथ ही उसके सहयोगी दलों के साथ एनडीए (NDA) गठबंधन 350 सीटों के पार पहुंच गया है. एक तरफ जहां विपक्षी दलों के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में गठबंधन फेल रहा तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने यूपी और बिहार की 120 सीटों में से 102 सीटों पर जीत हासिल की. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) के साथ गठबंधन किया था तो वहीं यूपी में अपना दल के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में अपना दल के साथ गठबंधन जारी रखा और निषाद पार्टी को अपने साथ लिया. वहीं, बिहार में बीजेपी ने जेडीयू को एनडीए खेमे में शामिल किया जबकि राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी महागठबंधन में शामिल हो गई. शुरुआती संख्या बताती है कि बीजेपी पटेल और निषाद वोट पाने में सफल रही है. गोरखपुर और मिर्जापुर जैसी सीटों पर भारी जीत मार्जिन इस बात की तस्दीक करती है. इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने निषाद समुदाय के उम्मीदवारों को उतारा था. लेकिन वो कोई प्रभाव कायम करने में नाकाम रहे और चुनाव हार गए. यह भी पढ़ें- बिहार लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फिर से लगाएंगे जनता दरबार
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने जाति-आधारित मजबूत गठबंधन बनाया था. हालांकि चुनाव नतीजों में उन्हें इस गठबंधन का फायदा नहीं मिला. दरअसल, समाजवादी पार्टी को 2014 में जितना वोट शेयर मिला था, इस चुनाव में उसे उससे चार फीसदी कम वोट शेयर मिले हैं. 2019 में समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 18 फीसदी हो गया है जबकि 2014 में यह 22 फीसदी था. वहीं, बीएसपी अपनी 19 फीसदी वोट शेयर बरकरार रखने में कामयाब रही. हालांकि 2014 में जहां उसे एक भी सीट नहीं मिली थी, वहीं इस बार उसे 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है. यह भी पढ़ें- बिहार लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: नीतीश-पासवान का मिला साथ तो पीएम मोदी ने महागठबंधन को कर दिया साफ
बिहार में एनडीए को कुल 53.25 प्रतिशत वोट मिले. एनडीए ने बिहार में लोकसभा की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. आपसी तालमेल के साथ एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर और एलजेपी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से बीजेपी ने सभी 17 सीटों पर, जेडीयू ने 16 सीटों पर और एलजेपी ने सभी छह सीटों पर विजय प्राप्त की. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में बीजेपी को 23.58 प्रतिशत, जेडीयू को 21.75 प्रतिशत और एलजेपी को 7.88 प्रतिशत मत मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 29.40 प्रतिशत, जेडीयू को 15.80 और एलजेपी को 6.40 प्रतिशत वोट मिले थे.