APJ Abdul Kalam’s Punyatithi 2025: ‘सूर्य की तरह चमकने के लिए पहले सूर्य की तरह जलना होगा’ अपने शुभचिंतकों को ऐसे अनमोल कोट्स भेजकर मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि

   डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को 'भारत के मिसाइल मैनके रूप में याद किया जाता है. उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने अत्यंत प्रशंसनीय योगदानप्रेरणादायक नेतृत्व और विनम्र व्यवहार से अपने देश और देशवासियों पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी.

डॉ. अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर1931 को रामेश्वरम (तमिलनाडु) में हुआ था. एक छोटे शहर के मध्यमवर्गीय परिवार के साथ जीवन शुरु करते हुए एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति तक का सफर तय किया है. अब्दुल कलाम एक दूरदर्शी नेता भी थे जो आशा और प्रेरणा के प्रतीक थे. यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2025: भगवान शंकर और मां पार्वती के पूजन से मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान

   27 जुलाई2015 कोडॉ. अब्दुल कलाम जब भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग (IIM शिलांग) में व्याख्यान देते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गयाआइये उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर उनके खुद के उद्घृत विचारों को अपने लोगों को शेयर का अब्दुल कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें.  

एपीजे अब्दुल कलाम के खुद के उद्धृत अनमोल कोट्स

प्रेरणा और सपने पर कोट्स

* ‘सपने देखोसपने देखोसपने जरूर देखो, सपने विचारों में बदलते हैं, और विचार कर्म में परिणत होते हैं.’

* ‘सपने सच होने से पहले आपको सपने देखने होंगे.’

* ‘महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा साकार होते हैं.’

कड़ी मेहनत और सफलता पर कोट्स

* ‘अपनी पहली जीत के बाद आराम मत करो, क्योंकि अगर तुम दूसरी में असफल हो गएतो लोग यह कहने चूकेंगे नहीं तुम्हारी पहली जीत सिर्फ़ किस्मत से मिली थी.’

* ‘अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते होतो पहले सूरज की तरह जलो.’

* ‘सफलता तब मिलती है, जब तुम्हारे हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाते हैं.’

विनम्रता और जीवन पर

* ‘मनुष्य के जीवन में कठिनाइयां एक आवश्यकता हैं, क्योंकि सफलता का सच्चा आनंद लेने के लिए वे कठिन पल एक धरोहर की तरह होते हैं.’

* ‘आसमान की ओर देखो. हम अकेले नहीं हैं. पूरा ब्रह्मांड हमारे प्रति मित्रवत है और सपने देखने और मेहनत करने वालों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए ही षडयंत्र रचता है.’

* ‘यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैंतो पहले सूर्य की तरह जलना होगा.

शिक्षा और ज्ञान पर कोट्स

* ‘सीखने से रचनात्मकता आती हैरचनात्मकता से सोच विकसित होती हैसोच से ज्ञान मिलता हैज्ञान आपको महान बनाता है.

* ‘उत्कृष्टता संयोग से नहीं आती, यह एक अटूट प्रक्रिया है.’

* ‘शिक्षाविदों को छात्रों में जिज्ञासारचनात्मकताउद्यमशीलता और नैतिक नेतृत्व की क्षमता का निर्माण करना चाहिए.’