APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2021: एपीजे अब्दुल कलाम एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक और एक अभूतपूर्व शिक्षक थे, जिन्होंने साल 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. उन्हें व्यापक रूप से "पीपुल्स प्रेसिडेंट" के रूप में जाना जाता था. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) -शिलांग में लेक्चर देते हुए गिर गए और 27 जुलाई, 2015 को कार्डियाक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. यहां से उनका वैज्ञानिक से भारत के राष्ट्रपति बनने तक का सफर शुरू हुआ. इस दौरान उन्होंने कई सफलताएं और असफलताएं मिली. अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों ने उन्हें भारत के 'मिसाइल मैन' के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई. हालांकि हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी उनके पैर जमीन पर ही रहे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की असली पहचान शिक्षक थी और उन्होंने उस पहचान को अंतिम क्षण तक बनाए रखा. यह भी पढ़ें: APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2020 Quotes: विद्यार्थियों के लिए आदर्श थे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, 'मिसाइल मैन' की जयंती पर उनके इन प्रेरणादायी विचारों के जरिए दें छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कुछ ऐसा किया है जिस पर भारत को उन पर गर्व है. भारत के पहले रॉकेट एसएलवी-3 और पीएसएलवी को विकसित करने में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रमुख थे. आज उनकी पुण्यतिथि पर अज उनके द्वारा कहे गए महान विचार और कोट्स ले आए हैं, जिन्हें आप शेयर कर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद कर सकते हैं.
राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के अंत में कई लोगों ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को केवल एक सूटकेस लेकर राष्ट्रपति भवन से निकलते देखा था. उस समय उनके पास केवल 2500 किताबें, 6 पैंट, 4 शर्ट, 16 डॉक्टरेट की डिग्रीयां, एक पद्मश्री, एक पद्म भूषण और भारत का सर्वोच्च पुरस्कार 'भारत रत्न' था.