Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Representational Image | PTI

Cold Wave Alert: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड सितम जारी है. शीतलहर ने कंपकपी बढ़ा दी है और तापमान लगातार तेजी से गिर रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के लिए कड़ाके की ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट.

IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में अगले छह दिनों तक और हिमाचल प्रदेश में 20 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड रहेगी. मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी ठंड का असर महसूस किया जाएगा.

IMD मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने बताया, राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 16-22 दिसंबर के दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश में 20 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी 20 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप रहेगा.

घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की भी चेतावनी दी है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश: 18 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा: इन क्षेत्रों में 19 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति रहेगी.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कंपकंपी वाली ठंड पड़ने लगी है और सुबह-सुबह बाहर निकलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 17 और 18 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा. रात में स्मॉग और हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.