Gautam Buddh Nagar School Timing: गौतमबुद्ध नगर जिले में बदला स्कूल का समय; DM ने दिया ये आदेश
Representational Image | PTI

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. मंगलवार से गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप और आगामी दिनों में संभावित शीतलहर को लेकर यह कदम उठाया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने सोमवार को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इस बारे में सूचना भेजी.

डीआईओएस ने बताया कि यह आदेश यूपी बोर्ड, CBSE, ICSE और IB बोर्ड के तहत संचालित सभी विद्यालयों पर लागू होगा. यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

निर्देशों का सख्ती से पालन जरूरी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अग्रिम आदेशों तक यह नियम लागू रहेगा और सभी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे.

DM ने दिया आदेश

शीतलहर का प्रकोप बढ़ा

गौतमबुद्ध नगर जिले सहित पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर दिख रहा है. इसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना थी. सुबह के समय तापमान काफी कम होने के कारण छोटे बच्चों के लिए स्कूल जाना कठिन हो रहा था. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.