Yearender 2024: साल 2024 टीवी जगत के लिए विवादों से भरा साल साबित हुआ. छोटे पर्दे के कई सितारे इस साल अपने व्यक्तिगत झगड़ों, शो में हुए हादसों और पब्लिक फ्यूड के चलते सुर्खियों में रहे. यहां हम आपको साल के बड़े टीवी विवादों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. Year Ender 2024: इन पांच डेब्यू स्टार्स ने 2024 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से किया दर्शकों के दिलों पर राज!
रुपाली गांगुली और सौतेली बेटी का झगड़ा
टीवी शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए. ईशा ने कहा कि रुपाली ने उनके माता-पिता की शादी तोड़ दी. इसके जवाब में रुपाली गांगुली ने ईशा को 50 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज दिया, जिससे यह मामला और गर्मा गया.
अशनीर ग्रोवर और सलमान खान का विवाद
पूर्व भारतपे फाउंडर अशनीर ग्रोवर ‘बिग बॉस 18’ में बतौर गेस्ट पहुंचे, जहां सलमान खान ने उन्हें उनके पुराने बयान पर फटकार लगाई. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद अशनीर ने सफाई देते हुए कहा कि उनके सभी बयान सच थे. लंबे वक्त तक यूजर्स ने अशनीर को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का झगड़ा
प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चे की डिलीवरी डेट उनसे छुपाई. युविका ने जवाब देते हुए इसे पब्लिक में न लाने की बात कही. मामला तब बढ़ा जब प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट पोस्ट किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
कॉमेडिन सुनील पाल हुए अगवा
जाने माने कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा कर लेने की खबर सामने आई और फिरौती के तौर पर 8 लाख रुपए वसूले गए. बाद में एक सीसीटीवी में आरोपी उसी पैसे से ज्वेलरी खरीदते पाए गए.
‘अनुपमा’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ सेट हादसे
‘अनुपमा’ के सेट पर करंट लगने की खबर के कुछ समय बाद ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर भी ऐसा हादसा हुआ, जिसमें एक क्रू मेंबर घायल हो गया. AICWA ने इस मामले में जवाबदेही की मांग की.
असीम रियाज का रोहित शेट्टी से झगड़ा
‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान असीम रियाज ने एक टास्क करने से मना कर दिया और शो के नियमों पर सवाल उठाए. रोहित शेट्टी ने उन्हें रिहर्सल वीडियो दिखाकर गलत साबित किया. यह मुद्दा भी सोशल मीडिया पर कुछ दिनों तक गर्म रहा.
गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गुरुचरण सिंह अप्रैल में लापता हो गए थे. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया लेकिन बाद में पता चला कि वे धार्मिक यात्रा पर गए थे.
दलजीत कौर-निखिल पटेल का विवाद
अभिनेत्री दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल पर दोहरी जिंदगी जीने का आरोप लगाया. निखिल ने शादी की बात से इनकार किया.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कलाकारों का विवाद
शहजादा धामी और प्रतिक्षा होनमुखे को अनप्रोफेशनल व्यवहार के चलते शो से हटा दिया गया, जिससे ये शो भी विवादों में घिर गया.
2024 के इन विवादों ने साबित किया कि टीवी इंडस्ट्री जितनी मनोरंजक है, उतनी ही ड्रामे और पब्लिक फ्यूड्स से भरी हुई है. इन घटनाओं ने फैंस को भी खूब हैरान किया और सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी रहीं.