
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते है. कभी मजेदार तो कभी कभी डरावने वीडियो भी सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसको देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.इस वीडियो में देख सकते है की एक शख्स ऑक्सीजन सिलेंडर का नट खोल रहा होता है, और इसी दौरान जैसे ही वो सिलेंडर का पूरा नट खोलता है.
ये सिलेंडर रॉकेट की रफ़्तार से निकलता है और सामने की एक दूकान की दीवार तोड़कर अंदर गिर जाता है. हालांकि इस दौरान जो शख्स नट निकाल रहा होता है, वो पीछे होने की वजह से उसके साथ कोई हादसा नहीं होता है. इस वीडियो में आप इस शख्स की लापरवाही भी देख सकते है की सामने वाहन खड़े है और इसके साथ ही और भी सिलेंडर यहां रखे हुए बावजूद इसके वो इस लापरवाही से सिलेंडर का नट खोल रहा होता है. इस लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. ये भी पढ़े:Viral Video: टायर पर बैठकर हवा भर रहा था शख्स, टायर फटने पर कई फ़ीट ऊपर उछलकर नीचे गिरा, वीडियो देखकर हिल जाएंगे
ऑक्सीजन सिलेंडर खोलते समय हादसा
अगर आपको एक ऑक्सीजन सिलेंडर की ताकत पता करनी है तो इस वीडियो को देखें
मैं खुद भी हैरान हूं कि एक ऑक्सीजन सिलेंडर इतना कुछ कर सकता है।
शुरुआत में मुझे लगा कि भाई स्पेस में जाने के लिए रॉकेट तैयार कर रहा है 😂😂😂
लेकिन बाद में देखा तो इसने घर में एक सुरंग का निर्माण कर… pic.twitter.com/GuktGgsObI
— Dev Godara (@devgodara34) December 15, 2024
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @devgodara34 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें लिखा हुआ है की ,' एक ऑक्सीजन सिलेंडर की ताकत पता करनी है तो ये वीडियो देखें. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.